तमिल अभिनेता ने सेंसर बोर्ड पर लगाया घूस का आरोप, मचा बवाल, निहलानी ने मांगा प्रसून जोशी का इस्तीफा

By: Shilpa Fri, 29 Sept 2023 5:53:57

तमिल अभिनेता ने सेंसर बोर्ड पर लगाया घूस का आरोप, मचा बवाल, निहलानी ने मांगा प्रसून जोशी का इस्तीफा

मुम्बई। फिल्म ‘मार्क एंटनी’ एक्टर विशाल ने वीडियो के जरिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विशाल ने दावा किया है कि सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म की हिंदी रिलीज के सर्टिफिकेशन के लिए 6.5 लाख रुपये लिए हैं। उनका ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले का संज्ञान लेने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं।

ये मामला विशाल की फिल्म ‘मार्क एंटनी’ से ही जुड़ा है। जो 15 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का हिंदी वर्जन 28 सितंबर को रिलीज हुआ है। हिंदी वर्जन की रिलीज के सर्टिफिकेट के लिए उन्हें सीबीएफसी को 6.5 लाख की रिश्वत देनी पड़ी थी। इतना ही नहीं विशाल का कहना है कि उनके पास इस बात के सारे सबूत हैं। एक्टर के इस आरोप से इंडस्ट्री के लोग हैरान हैं।

ये खबर आग की तरह फैल रही है। जिसके बाद सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने प्रसून जोशी का इस्तीफा मांगा है। पहलाज निहलानी का कहना है कि कि CBFC के सीईओ रविंद्र भाकर के रहते हुए जमकर करप्शन हो रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन प्रसून जोशी कभी दफ्तर तक नहीं जाते, घर पर ही फाइलें मंगाकर चेक करते हैं। उनका कहना है कि प्रसून जोशी इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

पूर्व चेयरमैन ने दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक एंटी करप्शन कमेटी का गठन होना चाहिए। हर कोई बिका हुआ है, ये ही नहीं इस तरह के कई सारे मामले हैं। CBFC भ्रष्टाचारियों का अड्डा है। जहां अधिकारियों को पैसे लेने की आदत पड़ गई है। निहलानी ने कहा कि सेंसर बोर्ड फायदा उठाता है। यहां सब जानते हैं कि उनके साइन के बगैर फिल्म रिलीज नहीं होगी, इसलिए वह लोग करप्शन कर रहे हैं।

बोर्ड में होना चाहिए फेरबदल?

पहलाज निहलानी ने कहा कि हमारी सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए। उनका कहना है कि बड़े एक्टर होने के बाद जब विशाल के साथ ऐसा हो सकता है तो तो छोटे प्रोड्यूसर्स के साथ क्या होता होगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रतिक्रिया

फिल्म रिलीज के साथ विजय ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर आरोप लगाया, जिसपर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “एक्टर विशाल द्वारा सीबीएफसी में भ्रष्टाचार का मामला सामने लाया गया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार इस तरह के भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसमें शामिल होने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। आज ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से एक अधिकारी को इस मामले पूछताछ के लिए मुंबई भेजा गया है।”

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने जांच के आदेश दिए

मंत्रालय ने आगे लिखा, “हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि मंत्रालय से सहयोग करें, अगर सीबीएफसी ने द्वारा किसी और का भी शोषण किया है, तो वो भी [email protected] इस पते पर बताए।” मंत्रालय की यह कार्रवाई विशाल के वायरल वीडियो के बाद हुई है। विशाल ने कहा कि उन्होंने ‘मार्क एंटनी’ की हिंदी रिलीज के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था।

विशाल ने कहा, “हमने अंतिम समय में अप्लाई किया क्योंकि हमारे सामने कुछ टेक्नीकल इशु था। जब हमारी टीम का सदस्य सीबीएफसी कार्यालय गया तो हमें एक ऑप्शन दिया गया कि उसी दिन सर्टिफिकेशन के लिए 6.5 लाख रुपये देने होंगे। हमारे पास कोई और उपाय नहीं था।”

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com